दुनिया का सबसे खूबसूरत और एहसास से भरा शब्द है – मां। Heartwarming Motherhood Quotes In Hindi

दुनिया का सबसे खूबसूरत और एहसास से भरा शब्द है- मां (Motherhood Quotes In Hindi) । माँ दुनिया का एकमात्र ऐसा शब्द है जिसे परिभाषित करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह शब्द नहीं बल्कि एक एहसास है। माँ ममता की मूरत है, त्याग की देवी है , ईश्वर का प्रतिरूप है। माँ सभी के जीवन की पहली सबसे महत्वपूर्ण और सच्ची दोस्त होती है, जो बिना किसी शर्त के हमारे साथ सदैव रहती है।बचपन से लेकर ताउम्र। कितनी बार बिना मांगे ही सलाह देती है चाहे जरूरत हो ना हो, लेकिन वह हर वक्त हमारी परवाह करती है । 

जब एक बच्चा इस दुनिया में आता है तब उसे बोलना,  अपनी आवश्यकताओं को, दुख-दर्द को बयान करना नहीं आता, तब माँ ही वह शख्स होती है, जो बिना बोले ही सब कुछ जान लेती है। नन्हे शिशु के भूख-प्यास,नींद , आराम सबका उसे जाने कैसे भान होता है, ऐसा लगता है मानो उसमें कोई दैवी शक्ति हो और तभी दिल यह मानने को मजबूर हो जाता है कि खुदा ने जब यह सृष्टि बनाई होगी तो अबोध शिशु के मन को समझने के लिए उसने मां बनाई होगी । कहते हैं- बुरे वक्त में साया भी साथ छोड़ जाता है लेकिन ऐसे वक्त में मां का आंचल ही संबल देता है।

Take a look at these touching motherhood quotes in Hindi. I am sure these will being tears to your eyes.

खूबसूरत और एहसास से भरा शब्द है – मां के लिए Motherhood quotes in Hindi:

इंसान की सफलता में उसकी मेहनत लगन 

और मां की दुआओं का असर होता है।

Motherhood quotes in Hindi - Success of a man

जन्नत से कम नहीं वह मकां

जहां रहती है संग में मां।

तमाम मुश्किलों का हल है मेरी मां,  

मेरी चोट का मरहम है मेरी मां।

जो खुद से पहले बच्चों की सोचे वह है माँ  

माँ के बिना बच्चे के जीवन की कल्पना ही कहाँ ।

मां प्रत्येक परिवार की रीढ़ होती है, जो पूरे परिवार को भावनाओं के बंधन में बांधे रखती है। सबका आदर करना, बिना बोले सबकी जरूरतों को पूरा करना, घर के बड़े-बुजुर्ग, बच्चे सभी के बीच में सामंजस्य बिठाकर रखने की एक अद्भुत कला होती है मां के भीतर ।

Mother thoughts in Hindi: 

मां एक मूर्तिकार की तरह अपने शिशुओं में आदर्शों, गुणों, सद्भावों, सुविचारों को कभी कहानी के माध्यम से, तो कभी खुद के व्यवहार में ढालकर सिखाती है। अपने बच्चे को सुंदर मूर्ति बनाती हैं ताकि जब उसका बच्चा बड़ा होकर समाज के सामने आए तो समाज में उसे बहुत सराहा जाए, सम्मानित किया जाए। अपनी औलाद की प्रशंसा एक माँ के लिए किसी प्रशस्ति पत्र से कम महत्व नहीं रखती है।

कहा गया है—“पूत कपूत भले हो जाए माता नहीं कुमाता” बिल्कुल सत्य है यह बात, क्योंकि बेटा एक बार अपने घर- संसार, खुशियों, सुख-सुविधाओं के आगे मां को भूल सकता है। अपनी व्यस्ततम जिंदगी में एक बार को मां के बारे में सोचना भूल जाए, लेकिन मां की खुशियां उसके बच्चे से ही जुड़ी होती हैं। शायद इसीलिए जब कोई स्त्री मां बनती है तो कहा जाता है कि उसकी दुनिया ही बदल जाती है, क्योंकि उसकी दुनिया उसकी खुशी उसका दुख सब कुछ उसके बच्चे के साथ जुड़ जाता है, इसीलिए मां को भगवान का दर्जा दिया गया गया है।

सभी रिश्तों में इसी एक रिश्ते को सबसे सर्वोपरि और पवित्र कहा गया है।

 – डॉ ममता श्रीवास्तवा

These mom quotes in Hindi are relevant at all times. You can share them as mother’s day Shayari, or mother’s day special mom quotes in Hindi. You can also use them to wish your mother on her birthday. Because these mother thoughts in Hindi are the most beautiful representation of the bliss of motherhood.

Leave a Reply

24 thoughts on “दुनिया का सबसे खूबसूरत और एहसास से भरा शब्द है – मां। Heartwarming Motherhood Quotes In Hindi”

  1. Its so refreshing to see a hindi post on mother. Hindi me maa shabd ka asar kuch alag hi hai. Loved it☺️👍

  2. It’s a special feelings that some words cannot convey…but your lines have touched me and it’s so so beautiful…

  3. How absolutely amazing this one was, I love all these quotes. Motherhood is a blissful experience indeed 🙂

  4. So beautiful! Without moms we have no existence. We should value and honor mom not only on Mother’s Day but every single day.

  5. Maa the most pure and true word 😍 these quotes are really beautiful and I can feel the meaning of each line . I will send some quotes to my mom.

  6. These lines are so beautiful and heart touching. Every word brings out tge beauty of motherhood and mother

  7. There are some beautiful lines for Mom and reading this got me teary eyed. Mom’s are superwoman and I don’t say coz I am a mom, but I’ve seen my mom and many other moms be more than what they can for their child.

  8. Thank you for these quotes, today is my mom’s death anniversary and reading these made tears well up in my eyes

  9. These are such beautiful quotes you have mentioned. Motherhood is such a blessing that you enjoy every phase of it. I loved reading all of these quotes.

  10. As language I am not that good in Hindi writing but yes I can speak and understand it well. Whatever I managed to understand after reading your Hindi quotes on MA….I felt each one is so touchy and meaningful

  11. Wonderful quotes. Moms are next to God and how much ever you extol about them is less. I was born and lived all my life in the south and Hindi has been really very poor. But as you have written them in blocks I could read them.

  12. This one i am going to inscribed on a coffee mug , so every morning first thing I will do is to remember my MOM 🙂 ” जो खुद से पहले बच्चों की सोचे वह है माँ माँ के बिना बच्चे के जीवन की कल्पना ही कहाँ ।”

  13. Seems like a good list of quotes for those who understand Hindi. Will forward this to my Hindi speaking friends who would love to post it on their timelines.

  14. I love all the quotes, beautiful and heart touching. The 2nd and 3rd one is my fav .. The choice of word is beautiful

  15. सही कहा। माँ ये सिर्फ़ शब्द नहीं एक भाव है। उसके प्यार को शब्दों में बयाँ करना कठिन है। “जो खुद से पहले बच्चों की सोचे वह है माँ
    माँ के बिना बच्चे के जीवन की कल्पना ही कहाँ ।” ये मेरा पसंदीदा quote है।

  16. Loved every bit of this article. You made me really emotional. Keep the amazing write ups coming dear😊

    1. Wow loved this amazing collection of hindi quotes. each one was so special and relevant to occasion. thanks a lot to Mamta for writing this. my favorite one is “Jannat se kam nahi wah maka, jaha rahti hai sang mai ma”.